डे ट्रेडिंग प्रिंसिपल PART 1
1. ठीक 9.15AM पर हर हाल में टर्मिनल स्क्रीन के सामने खड़े रहे ।यहाँ 5 मिनट का फर्क भी बड़ा है ।
2. मार्केट खुलते हि स्क्रीन के राइट अपर कार्नर पर सेंसेक्स या निफ्टी रीडिंग 11485 (-285) है यानि सेंसेक्स 285 प्वाईनट्स निचे है।मार्केट मायनस में है तो हमे तेजी नही करना है ।
3. डे ट्रेडर दो तरीके से पैसा कमा सकता है ।तेजी करके यानि कम रेट में शेयर खरीदकर ज्यादा रेट में बेचना।प्लस के मार्केट में तेजी ठीक है।
4. पहले 8 -10 मिनट में सूचकांक (निफ्टी-सेंसेक्स ) के साथ स्क्रीन को वाच करते रहे।स्क्रीन पर सामने 20 - 25 कंपनीज के शेयर्स नजर आते है।
जब शेयर बढ़ता है तो ब्ल्यू या ग्रीन कलर में नजर आता है।घटता है तो रेड कलर में नजर आता है।खरीद या बयिंग से शेयर प्राइज बढती है।बिकवाली या सेलिंग से शेयर प्राइज घटती है।तेजी में शेयर ज्यादा देर ब्ल्यू में होता हे,थोड़ी देर में रेड में।मंदी में शेयर ज्यादा देर रेड में रहता है,थोड़ी देर ब्ल्यू में।
5. यदि मार्केट ज्यादा प्लस में खुलता है तो भी तत्काल शेयर न खरीदे।ज्यादा तेज मार्केट (+110 पाइंट तेज )खुला है तो थोड़ी देर में करेक्ट होकर +70 तक निचे आ सकता है ।
6.स्क्रीन पर कुछ शेयर मजबूती से खड़े और बढ़ते हुए नजर आते है।कुछ शेयर जो कल बहुत बढ़ गए थे,शायद आज दो - चार रूपये बढकर निचे लुढकते नजर आए।
7. जो शेयर मजबूती से बढ़ रहे है,उनमे से दो को चुनिए।स्क्रीन पर डिटेल्स नही है तो उस शेयर की विंडो या खिड़की पर देखिए।उसमे आपको उस शेयर का आज का हाई,लो,एवरेज,%ग्रोथ और वाल्यूम की जानकारी मिलेगी।
यदि शेयर प्राइज 2 से 4%बढी है तो अभी खरीदना ठीक है।यदि करंट प्राइज एवरेज से उपर है तो खरीदना ठीक है।एवरेज से निचे या मायनस में जाते शेयर को हल्की सी तेजी देखकर खरीदना गलत है।
यदि शेयर प्राइज 2 से 4%बढी है तो अभी खरीदना ठीक है।यदि करंट प्राइज एवरेज से उपर है तो खरीदना ठीक है।एवरेज से निचे या मायनस में जाते शेयर को हल्की सी तेजी देखकर खरीदना गलत है।
8. शेयर आप सामने से या मार्केट प्राइज पर खरीद सकते है या दो -चार रूपये निचे का बायिंग आडर डाल सकते है।ताकि वोलेटाइल (घटते-बढ़ते )मार्केट में कम रीस्की प्राइज में शेयर मिल जाए ।
जब सौदा डालते है तो खरीद आडर लाइन स्क्रीन में निचे नजर आती है।जब खरीदी हो जाती है तो निचे खरीदी का मेसेज आएगा| चेक करे की उतने ही शेयर खरीदे गए है और आपके ट्रेडिंग अकाउंट में ही आए है।एक पेपर पर खरीदी की एक्जेक्ट प्राइज नोट करके अनुमानित ब्रोकरेज जोड़ लीजिए।
PROFIT 4 TIMES OF STOPLOSS
JOIN US,
LEARN THE SYSTEM FIRST
THEN TRADE RISK FREE
ICICI 144105000277 SPEED EARNING IMM
SBI 53013687744 PANKAJ JAIN
HDFC 02811000011137SAGARMAL JAIN
10000( 3MONTH OFFER CLOSED NOW
NOW AVAILABLE
6000( 1MTH PREMIUM PACK ACTUAL ALLMCX 15000/-)
20000(5MTH PREMIUM ACTUAL VALUE 70,000/-)
PAY BY DOT 3PM
9754381469
9713266391
Comments
Post a Comment
Please express honest