KISSA E SAFAR
एक तरफ मेरी बंजारा मिज़ाजी है ,दूसरी तरफ
दुनिया की सवालिया निगाहें ।
सवाल उठता है कि यही अंदाजा -ए -सफर रहा तो मै
कितना आगे जा पाऊँगा ?
मेरा जवाब यही होता है कि भेड़े सारी आगे -आगे
होती है और चरवाहा सबसे पीछे ।
मुझे तो पीछे रहना ही होगा ।
आवारा पंछी की तरह जब जो चाहा वो किया ,
कोई मजबूरी नही, हम जी रहे है शौकिया ।
पंकज जैन "सुकून"
"दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार
@सर्वाधिकार सुरक्षित
बुक ,डी वी डी या गीत खरीदने हेतु
कॉल करें
9754381469
9406826679
Comments
Post a Comment
Please express honest