Skip to main content

Posts

Showing posts with the label exercise

Maun shivir (my spiritual experiment which gave me 10 year jump of evolution in 3days

Maun shivir (my spiritual experiment which gave me 10 year jump of evolution in 3days. I DIDN'T SPEAK A SINGLE WORD FOR 50 HRS? I went to a special maun shivir from 22 dec 2012 to 26 dec 2012. I took my 9 yrs old daughter along. Her mom was not with us. It was an obivious worry if she could adjust in such compelete maun in unknown group. We left from home @3.30pm but waited for bus to leave @5.40pm. It became boring . There were 30fellows in bus but almost all were new to us. It was an unexpected long journey.so after 2 hrs I started getting bored. Some of fellows started playing antakshari.I was confused whether to join or not? b'coz I was occupied with seriousness of meditation. But suddenly my daughter declared that my dad will sing now? So i had to. but i enjoyed this very much. 3 days of maun (compelete silence) were awsome. on first day there was momentum of thoughts,so we wish to speak. next day, we started to settle down, number of thoughts reduced, ...

BREAK THE CONTINUITY & GET FRESH IN DAY TRADING OR LIFE(MCX COMMODITY/NI...

short film

1 YEAR OF HOMESCHOOL

1 YEAR OF HOMESCHOOL We have completed 1 year of  homeschool for our 10yr & 6yr aged daughters. What happened in this whole year? In JUN- we were following special exercise & diet routine. Sukun learnt to get up early. they took good diet and remain healthy whole year. I gave my whole time to loan process. JULY- Started regular reading of books. I was in some hurry to compelete parallel school syllabus. I was having free time.So may be i was searching a beautiful place to hide. AUG- We were in search of van. In the beginning, I was always in rush to teach them something.But my college going niece gave me a name "daayan(witch)"who is always following children . SEP-Indore social groups seminars OCT-GUJRAT TOUR BY VAN NOV-diwali DEC-MAUN SHIVIR /MOUNT ABU WITH MAMA'S JAN- GOA FAMILY CAMP FEB- NAVNEET MARRIAGE,ANNU'S BIRTHDAY MAR -NANI'S HOME APR- HEALTH CAMP MAY-MARRIAGES IN FAMILY JUN-MANALI-SHIMLA FAMILY CAMP 1JULY - 2...

how to live tension free?

http://youtu.be/tMzIeqCvIt4 कैसे हो टेंशन फ्री ? Watch this video,whwnever you feel low. If we are hearing good things,then our feelings start to turn in good for longer hours. please, Give your honest feedback, so that we can do better in future. BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679   www.speedearning.in

उलझनें गहरी सी (An everlasting search

उलझनें गहरी सी  एक अजीब उलझन भरा दौर फिर सामने है मेरे हमेशा की तरह ? ज़रा सा प्रोफेशनल  फ्लो में ठहराव आता है कि ये सवाल घेरने लगते है. जिस तरीके से जी रहे है ,क्या यही सही तरीका है  जीने का। या फिर जीने का कहाँ कोई तरीका हो सकता है ? जब बैंक अकाउंट भर रहा था तो लाइफ सही चल रही थी , या चल ही नहीं रही थी। हर सवाल के जवाब में हम दिन भर की कमाई सामने रख के कट लेते थे। पैसा से थोडा छूटे तो दिल करता है कि प्यार के पीछे छुप जाओ और मुंह छुपा लो। बीबी को देखता हूँ तो बिना सोचे जी रही है ,हँसते -खेलते। बिल्डिंग में सामने जब सारी फैमिलीज़ मिल गयी तो दिन रात जलसा है। कल क्या हुआ ,कल क्या होगा ,सब भूल गए है। ये हमेशा भूले रहे तो क्या प्रॉब्लम है ? लेकिन जैसे ही होश में आते है सब हिसाब लगाते है कि हम कितने आगे या पीछे है। उसको जब टोकता हूँ टी,बच्चों की स्टडी ,प्रोफेशन में हेल्प या खानदानी रिलेशन को टाइम देने को तो अन्दर से आवाज़ आती है कि वो वैसे  ही तो जी रही है ,जैसे मेरी किताबें कहती है। लाइफ सेट है ,फिर भी एक अजीब सा खिंचाव या अनज...

HAVE FUN 24 HOURS IN LIFE? LEARN ,SHARE WITH HUNDREDS OF REAL FRIENDS(not virtual)

HAVE FUN 24 HOURS IN LIFE? LEARN ,SHARE WITH HUNDREDS OF REAL FRIENDS(not virtual) We all want to learn maximum, but  cost & time  is the real problem. after 10 hrs of work, we can't drive to any class and regularity is just impossible. We are tired of high fee on learning of our kids,so we can't think to spend for our learning. We bring a  lifelong home based enjoyable learning system with   friends & family @ rs 1/- daily cost SEE OUR BLOG TO KNOW US IN DETAIL moneyguru9.blogspot.com http://moneyguru9.blogspot. com/2013/08/how-to-get-rid-of- stress.html Kaise ho  bindaas zindagi  399/-  2 DVD+ COMPELETE PERSONALITY MAKEOVER(PHONE+VIDEO) get long lasting happiness. Speak english in 7days    799/- Set of 4 DVD +notes+TELE CALLING PRACTICE (applicable for 3 yr child to 80 yr grandpa) Study techniques 399/-  DVD+ PERSONAL PHONE SUPPORT get 4...

RIGHT&STRONG PARENTING(कैसे बने बच्चे दमदार और मज़ेदार एक साथ)

RIGHT&STRONG PARENTING (कैसे बने बच्चे दमदार और मज़ेदार एक साथ) 1. बच्चों को अपने जीवन में शामिल करें ,जीत में भी, हार में भी। जो मुझे सहना पड़ा है ,वो इसे तो करने ही नहीं दूंगा। यही सोचा तो आपने जो सिख लिया ,वो ये कैसे सीखेंगे। स्कूल -कॉलेज के नकली प्रोजेक्ट्स वो नहीं सिखा सकते,जो लाइफ के रियल प्रोजेक्ट सिखा सकते है। 2. अपने मुंह में कौर चबा के उन्हें मत दो। दांत उन्हें भी मिले है । मतलब ये कि अपने निष्कर्ष उनपे न थोपें। अपनी  डर और निराशा उनमे मत डालिए।बात चीत करते ही रहें, लेकिन मिलकर जवाब ढूंढे। 3. लड़कियों को लड़कों से , लडको को लड़कियों से दोस्ती करना सिखाएं। साथ ही पैसों का गणित भी समझने का मौका दें।  इंडिया में 25 तक तो हम लड़के को लड़की और पैसे से दूर दूर रखते है और 26 में शादी करके लड़की देते है ,पैसा कमाने को कहते है। बेचारा दोनों पहेलियों से लड़ते -भिड़ते बाल सफ़ेद होने लगते है।   4. अलग अलग कामों में, शौक और मस्ती में लगने दीजिये।  24 घंटे कुछ न कुछ सिखाने की  फिराक़ में न रहें।भीतर से खाली होना ही नए सृजन या ...

WHAT IS LIFE? --ILLUSION

What is life? This is the question which is bothering almost everyone and it is left un attempted at the end. When i learnt something in school /college, It seemed to have some meaning in life. I got a good job due to that knowledge, resources were there,but i was empty within. To fight that emptiness, i went for some big cause.Wanted to write books, wanted to tour whole country & do something great. But when i fell in love, I found the real fulfillment for a while. After first break up, there was a emotional momentum, so i fell in second affair. It was final and we married, Now there was a goal of establishment of family for next 10years. In process of establishment all my emotional turbulence settled down. After settlement, there is a new emptiness. I am wandering here & there, searching someone whose life may be answer to me. All seems to stop journey at all. Or i am searching something hypothetical. When you enjoy the passing moments, all questions ev...

business of gods

खुदा का व्यापार मजहब की दुकाने है , खुदाओ का व्यापार है अब शहर में सबसे ज्यादा इनके इश्तिहार है  अब लबों पे वाइजों के ही इबादत न रही  कि जुंबा पे तोहमते है जहन में बाजार है  क्यु खुदा के रास्तो पे दुनिया वाली दौड़ है उसके बंदो को फरक क्या जीत है कि हार है के खुदा खामोशियो से , दे गए कुर्बानियाँ या तो तुम झूठे हो मियां या कि वो लाचार है भीड़ का न मजह्बो से, ना खुदा से वास्ता बस तमाशा देखने वालों की ये भरमार है उसको मंदिर में , मस्जिद कैद करना भूल है जर्रे जर्रे में है वो हमको कहां इनकार है साथ हो लो उसके या फिर लोगों को खुश कीजिए कि खुदा हमसे शुरू हमपे ख़तम सरकार है BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679  

ULTIMATE TRUTH OF LIFE-ज़िन्दगी झांट

                         ज़िन्दगी झांट किसी जगह धीरे धीरे कुछ झांट के बाल उगने लगे । शुरू शुरू में तो कुछ ही थे , तो सब चुपचाप बढ़ रहे थे और अपने आस पास और ज्यादा के उगने का इंतज़ार कर रहे थे ।पहले तो अपनी गिनती बढते देख खूब खुश हुए । जहाँ देखो ,वहां बाल ही बाल। उससे आगे दिखता नहीं था । लगा कि यही दुनिया है और इसका खुदा तो मैं  भी बन सकता हूँ । किसी दिन गलती से शैम्पू की कुछ बुँदे कुछ बालों  पर टपक गयी ।वो जरा मुलायम मुलायम से हो गए । "कुछ तो खास है यार मुझमे । "ऐसा कईयों को लगने  लगा ।  वैसे बूंद तो कहीं भी ,किसी पे भी टपक सकती थी । जब वो खूब बढ़ गए ,तो एक दुसरे में उलझने लगे । एक बड़ा लम्बा बाल बोला" अबे, दूर हट साले ,अपनी औकांत देख ,नाख़ून भर का है नहीं, ऊँगली भर बाल से भिड़ने चला है " आजकल अपने को छोटा कौन समझता है ?छोटू ने दो चार नंगी गालियाँ चिपका दी । लम्बू के दिल पे लग गई।क्यूंकि बढ़ते बढ़ते ऊपर जाने की बजाय वो घूम फिर के फिर चमड़ी तक आने लग...

?तिया -हर कोई बनता है? it's ok to be not ok sometimes

?तिया -हर कोई बनता है  ?तिया -हर कोई बनता है?  it's ok to be not ok sometimes हर इंसान को भीतर ही भीतर कई बार लगता रहता है की मैं बहुत खास हूँ । महान  लोगों की बायोग्राफी पढ़कर आधी उम्र तक उम्मीद करता है की मुझे किसी खास लक्ष्य के लिए जीवन तैयार कर रहा है ।बेचारा सारी ठुकाई इसी मरहम के साथ झेलता है । और एक दिन जीवन ऐसे खत्म होता है जैसे किसी  हॉट सीन का इंतज़ार करते -करते कोई बेकार सी सेक्सी फिल्म ख़त्म हो जाती है ।  लोग मनचाही शादी कर लेते है,पैसा कम लेते है,थोडा नाम भी हो जाए फिर भी सवाल उलझे रहते है ? शायद सवाल हर किसी के साथ हमेशा ही रहते है ,पर ये बात समझ में आते आते देर लेग जाती है । पुरी लाइफ आउट ऑफ़ प्लान होती है । हम सोचते क्या है .करते क्या है और होता क्या है ?यही बात मजेदार भी है अगर मज़े लेना सीख  लो तो । पहली रात के दर्द के बिना दूसरी रात का मज़ा कभी आ सकता है क्या? जब कोई कामयाब होता है तो तरीका बहुत अजीब होता है । लोग कई कोशिशे करते रहते है।बहुत सीरियस होकर जो कोशिश की .पाया कि खोखली रह गयी ।ये महसूस भी बहुत बाद में...