उम्र के अंदाज़
सब कुछ बदलना चाहते है ,उम्र वो भी होती है
फिर सबमे ढलना चाहते है ,उम्र वो भी होती है !
के कभी दिल चाहता है रहना महफ़िल में
तनहा टहलना चाहते है,उम्र वो भी होती है !
लेते है बेझिझक कभी औरों से रोशनी
खुद भी जलना चाहते है , उम्र वो भी होती है !
हो जाते है हर काम में इक उम्र में शामिल
सबसे निकलना चाहते है उम्र वो भी होती है !
है कौन यहाँ वो जो संभला है शुरु से
खुद ही फिसलना चाहते है उम्र वो भी होती है !
पंकज जैन "सुकून"
"दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार
@सर्वाधिकार सुरक्षित
बुक ,डी वी डी या गीत खरीदने हेतु
कॉल करें
9754381469
9406826679
Comments
Post a Comment
Please express honest