तुम्हे क्या लगता है ?
तुम जो भी करती हो अच्छ लागता है
प्यार हें या कुछ और तुम्हे क्या लगता है !
कुछ भी नही हे मुझसे कहा हालातो ने
क्यों फिर भी कुछ तो है ऐसा लगता है !
यकीं नहीं होता है तो मत होने दो
मेरा गम औरो को किस्सा लगता है !
दिल से जीने की कोशिश में जो भी है
वो दुनिया से रूठा- रूठा लगता है !
उस खोए मासूम की याद आ जाती है
जब छोटा सा .बच्चा दाना लगता है !
पंकज जैन "सुकून"
"दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार
@सर्वाधिकार सुरक्षित
बुक ,डी वी डी या गीत खरीदने हेतु
कॉल करें
9754381469
9406826679
Comments
Post a Comment
Please express honest