Skip to main content

Posts

Showing posts from 2013

उलझनें गहरी सी (An everlasting search

उलझनें गहरी सी  एक अजीब उलझन भरा दौर फिर सामने है मेरे हमेशा की तरह ? ज़रा सा प्रोफेशनल  फ्लो में ठहराव आता है कि ये सवाल घेरने लगते है. जिस तरीके से जी रहे है ,क्या यही सही तरीका है  जीने का। या फिर जीने का कहाँ कोई तरीका हो सकता है ? जब बैंक अकाउंट भर रहा था तो लाइफ सही चल रही थी , या चल ही नहीं रही थी। हर सवाल के जवाब में हम दिन भर की कमाई सामने रख के कट लेते थे। पैसा से थोडा छूटे तो दिल करता है कि प्यार के पीछे छुप जाओ और मुंह छुपा लो। बीबी को देखता हूँ तो बिना सोचे जी रही है ,हँसते -खेलते। बिल्डिंग में सामने जब सारी फैमिलीज़ मिल गयी तो दिन रात जलसा है। कल क्या हुआ ,कल क्या होगा ,सब भूल गए है। ये हमेशा भूले रहे तो क्या प्रॉब्लम है ? लेकिन जैसे ही होश में आते है सब हिसाब लगाते है कि हम कितने आगे या पीछे है। उसको जब टोकता हूँ टी,बच्चों की स्टडी ,प्रोफेशन में हेल्प या खानदानी रिलेशन को टाइम देने को तो अन्दर से आवाज़ आती है कि वो वैसे  ही तो जी रही है ,जैसे मेरी किताबें कहती है। लाइफ सेट है ,फिर भी एक अजीब सा खिंचाव या अनज...

बढ़ी कोशिश से चला हूँ। 

बढ़ी कोशिश से चला हूँ ।     बड़ी कोशिश से चला  हूँ मगर  यही डर  है  फिर लिए आएगी मुझे कोई लहर तेरी तरफ मैं न देखू तुझे  ये कितनी देर मुमकिन है  कि जरा देर और ये मेरी नजर तेरी तरफ   मैं अपने आप को आठो पहर धकेलता हूँ  इक  कशिश खिचती है शामो सहर  तेरी तरफ  यार हर बार कही से किसी बहाने  से  मुड़ ही जाती है हरेक रहगुजर तेरी तरफ  अक्ल कहती है किसी मंज़िल , किसी हासिल को  चल  दिल ये  कहता है जब भी पछु किधर ,तेरी तरफ  यही उलझन है कि मैं  ना चलु तो  जी न सकू    दुनिया नाराज़ है चलता हूँ अगर तेरी तरफ  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679  

एक डोर है , माँ ( MOTHER - a string to bind the home

एक डोर है  , माँ   बांधे हुए सारे घर को एक डोर है   , माँ  हर लम्हा सुकून भरी एक भोर है माँ ।  देख ढूँढते हुए हमकद हुआ तेरे , तेरे प्यार का कोई ओर न छोर है , माँ ।  मेरी सारी गलतियो पे रूठी ज़रा ज़रा  बिगड़ गई मुझपर कहा भी भला बुरा ।  कुछ देर को थी पत्थर और फिर पिघल गई  गुस्सा  करने में बेहद  कमजोर है माँ । ।  बाकि सारे  रिश्तो के तो रंग बदल गए  बेटे - बेटी हालातो के संग बदल गए ।  क्यु किसी मौसम  का कुछ तुझपे असर नही  लहू तेरी रगों  में ही कुछ और है माँ । ।  तेरे ही दिल का टुकड़ा दिल तोड़ रहा है  दूध के भोले कर्ज से मुह मोड़ रहा है ।  ऐसे कितने दौर यूँ आए चले गए , गुजरेगा ये भी छोटा सा दौर है माँ । ।  आजकल  गहरी नींदों की रैन नहीं है  हर जगह ही शोर है ,कुछ चैन नहीं है  गोद में तेरे  सर रखा  कि  आँख लग गई  तेरे आँचल से बाहर हर शोर...

नहीं मिलता मुझको

नहीं मिलता मुझको  भूल  जाने  का  बहाना  नही  मिलता    मुझको सुकून  बिन  तेरे जाना नही मिलता  मुझको  तेरा साया जहाँ मुझसे जुदा  हो कुछ पल को  ऐसा कोई भी ठिकाना  नही मिलता मुझको  रो रहा हूँ चुरा के मैं , वो फिर भी कहता है  किसी के दिल को चुराना नही मिलता मुझको  हर जुबा से सुनी बोझिल सी दिमागी बाते  एक दिलचस्प फसाना नही मिलता मुझको  मेरे ख्वाबो में तो हरदम तू चली आती  है  क्यू तेरे ख्वाब में आना नहीं  मिलता मुझको  मेरी सासों को हुई आदत जिन हवाओ की  यार मौसम  वो पुराना नही मिलता मुझको BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679    

EIGHT GREAT - deep secrets of sex

Why is sex so important since the beginning? Sex gives you a real thoughtlessness for some minutes. It breaks your continuity and brings a spontaneity in you,which is the real joy and relief. SEX indicates that I am not body only, I am energy. A dance of energy starts from body and touches your soul. Some very deep secrets of sex are here,rarely mentioned in any book. 1.SEX starts with eyes. See deeply in to the eyes of your partner.Rest will happen easily. When you pay for sex, you may not get that what you get in a lover's eye. 2.Water is fire Take a shower before sex. It gives you a proper sensation to start. If you try cool & lukewarm water during intercourse at different times, it will give you a fresh experience. 3.Breathing & massage gives you extra points. Try our special breathing and nervous system exercises and feel the difference clearly. Deep breathing means more stamina and open pores means thousands of open windows to receive tons ...

HAVE FUN 24 HOURS IN LIFE? LEARN ,SHARE WITH HUNDREDS OF REAL FRIENDS(not virtual)

HAVE FUN 24 HOURS IN LIFE? LEARN ,SHARE WITH HUNDREDS OF REAL FRIENDS(not virtual) We all want to learn maximum, but  cost & time  is the real problem. after 10 hrs of work, we can't drive to any class and regularity is just impossible. We are tired of high fee on learning of our kids,so we can't think to spend for our learning. We bring a  lifelong home based enjoyable learning system with   friends & family @ rs 1/- daily cost SEE OUR BLOG TO KNOW US IN DETAIL moneyguru9.blogspot.com http://moneyguru9.blogspot. com/2013/08/how-to-get-rid-of- stress.html Kaise ho  bindaas zindagi  399/-  2 DVD+ COMPELETE PERSONALITY MAKEOVER(PHONE+VIDEO) get long lasting happiness. Speak english in 7days    799/- Set of 4 DVD +notes+TELE CALLING PRACTICE (applicable for 3 yr child to 80 yr grandpa) Study techniques 399/-  DVD+ PERSONAL PHONE SUPPORT get 4...

RIGHT&STRONG PARENTING(कैसे बने बच्चे दमदार और मज़ेदार एक साथ)

RIGHT&STRONG PARENTING (कैसे बने बच्चे दमदार और मज़ेदार एक साथ) 1. बच्चों को अपने जीवन में शामिल करें ,जीत में भी, हार में भी। जो मुझे सहना पड़ा है ,वो इसे तो करने ही नहीं दूंगा। यही सोचा तो आपने जो सिख लिया ,वो ये कैसे सीखेंगे। स्कूल -कॉलेज के नकली प्रोजेक्ट्स वो नहीं सिखा सकते,जो लाइफ के रियल प्रोजेक्ट सिखा सकते है। 2. अपने मुंह में कौर चबा के उन्हें मत दो। दांत उन्हें भी मिले है । मतलब ये कि अपने निष्कर्ष उनपे न थोपें। अपनी  डर और निराशा उनमे मत डालिए।बात चीत करते ही रहें, लेकिन मिलकर जवाब ढूंढे। 3. लड़कियों को लड़कों से , लडको को लड़कियों से दोस्ती करना सिखाएं। साथ ही पैसों का गणित भी समझने का मौका दें।  इंडिया में 25 तक तो हम लड़के को लड़की और पैसे से दूर दूर रखते है और 26 में शादी करके लड़की देते है ,पैसा कमाने को कहते है। बेचारा दोनों पहेलियों से लड़ते -भिड़ते बाल सफ़ेद होने लगते है।   4. अलग अलग कामों में, शौक और मस्ती में लगने दीजिये।  24 घंटे कुछ न कुछ सिखाने की  फिराक़ में न रहें।भीतर से खाली होना ही नए सृजन या ...

कैसे हो टेंशन फ्री ?---HOW TO GET RID OF STRESS?

कैसे हो टेंशन फ्री ? हर कोई टेंशन फ्री जीना चाहता है ,पर ये बीमारी आती कहाँ से है , ये तो पता कर लें , फिर इलाज़ बहुत ही आसान  है - १. अपने को सही साबित करने की जल्दी न करें। आदमी अपनी धारणा या विचारों को अपनी औलाद से भी ज्यादा प्यार करता है और पकड़ के रखता है। स्टीव जॉब्स हो या पान सिंह तोमर,सब आखिर में यही सुनना चाहते है - देखा ,मैं सही था ना। कोई मासूम ये तो गौर ही नहीं करता कि रामजी या गांधीजी भी सबसे ये नहीं सुन पाए। 2. पैसों के पीछे भागने से पैसा नहीं मिलता। शुरू में ही पैसों की गिनती में पड़कर लोग काम शुरू भी नहीं कर पाते।  काम करते रहो ,पैसे को आना ही पड़ेगा। 3. अभावों में औलादों की सही परवरिश होती है। उसको हर परेशानी से बचाने के चक्कर में आप परेशान रहोगे ,दस साल पहले टपक जाओगे और बच्चे बेचारे आपकी वजह से अनाथ रह जाएंगे। अपने संघर्षों में उन्हें भी हिस्सा बनने दो, यही तो सबसे सही चीज़ है जो माँ बाप बच्चों को दे सकते है। 4. खुद पर हंसने वालों पर दुनिया नहीं हंसती। दूसरों पे हंसने वाला आज हंसा तो कल फंसने पे रोयेगा। खुद पे ह...

WHAT IS LIFE? --ILLUSION

What is life? This is the question which is bothering almost everyone and it is left un attempted at the end. When i learnt something in school /college, It seemed to have some meaning in life. I got a good job due to that knowledge, resources were there,but i was empty within. To fight that emptiness, i went for some big cause.Wanted to write books, wanted to tour whole country & do something great. But when i fell in love, I found the real fulfillment for a while. After first break up, there was a emotional momentum, so i fell in second affair. It was final and we married, Now there was a goal of establishment of family for next 10years. In process of establishment all my emotional turbulence settled down. After settlement, there is a new emptiness. I am wandering here & there, searching someone whose life may be answer to me. All seems to stop journey at all. Or i am searching something hypothetical. When you enjoy the passing moments, all questions ev...

किसको क्या कहूँ ?

किसको क्या कहूँ ? आते है दोनों ऐसे एक दूजे के भेष में किसको कहूँ मैं ख्वाब ,हकीकत कहूँ किसे ? ये सब न सोचूं और बस चलता चला जाऊ अक्लमंदी ये है तो फितरत कहूँ किसे ? फाके में जीता है वो,जिसमे खुददारी है नागवार जिसको मतलब की दुनियादारी है बर्बाद हो तो हो ,मगर बेईमान नहीं हो ये अगर कमजोरी है, ताक़त कहूँ किसे ? खुश रहके जी रहा है 'जो अपने हाल में उलझा नहीं अभी तक किसी भी सवाल में खुद से,खुदा से ,दुनिया से शिकवा नहीं कोई इसको मैं बौनापन कहू तो अजमत कहू किसे ? दूर से उनपे लिखना ,तस्वीरे  बनाना मजबूर मुफलिसी से पैसा नाम कमाना उनको तजुर्बों की कोई चीज़ समझना क्या ज़र्रा नवाजी है ,ज़िल्लत कहू किसे ? खुद का ईमान जाये,या किसीकी जान जाये भीड़ जितनी हो सके ,पीछे हमारे आये दोनों के तरीके ही इतने मिलते जुलते है मज़हब कहू किसे 'मैं सियासत कहू किसे ? देखो लबे आशिक पे  जरुरत का जिक्र है प्यार तो है लेकिन पहले अपनी फिक्र है रिश्तों में छोटे बड़े सौदों को देखकर सोचता हूँ आखिर मोहब्बत कहू किसे ? BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE...

STOCK MARKET TRAINING DETAILS

VISIT US- WWW.SPEEDEARNING.IN WWW.SMALLSTOPLOSS.IN ( FOR FULL PRACTICAL TRAINING+TIP ) SURE  RETURN + 300% OF FEE DURING COURSE 5 BOOKS+DVD  PUBLISHED 9000 SUCCESSFULL TRAINEES IN LAST 11YRS OF  IMM -INSTITUTE OF MONEY MANAGEMENT FEE 20,000 FOR MORE THAN 20LAC PROFIT OR JOBS IN FINANCE FIELD

business of gods

खुदा का व्यापार मजहब की दुकाने है , खुदाओ का व्यापार है अब शहर में सबसे ज्यादा इनके इश्तिहार है  अब लबों पे वाइजों के ही इबादत न रही  कि जुंबा पे तोहमते है जहन में बाजार है  क्यु खुदा के रास्तो पे दुनिया वाली दौड़ है उसके बंदो को फरक क्या जीत है कि हार है के खुदा खामोशियो से , दे गए कुर्बानियाँ या तो तुम झूठे हो मियां या कि वो लाचार है भीड़ का न मजह्बो से, ना खुदा से वास्ता बस तमाशा देखने वालों की ये भरमार है उसको मंदिर में , मस्जिद कैद करना भूल है जर्रे जर्रे में है वो हमको कहां इनकार है साथ हो लो उसके या फिर लोगों को खुश कीजिए कि खुदा हमसे शुरू हमपे ख़तम सरकार है BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679  

STOCK MARKET FUNDAMENTAL-TECHNICAL ANALYSIS= (EASY FOR ALL)

intraday trading video course part 2

ULTIMATE TRUTH OF LIFE-ज़िन्दगी झांट

                         ज़िन्दगी झांट किसी जगह धीरे धीरे कुछ झांट के बाल उगने लगे । शुरू शुरू में तो कुछ ही थे , तो सब चुपचाप बढ़ रहे थे और अपने आस पास और ज्यादा के उगने का इंतज़ार कर रहे थे ।पहले तो अपनी गिनती बढते देख खूब खुश हुए । जहाँ देखो ,वहां बाल ही बाल। उससे आगे दिखता नहीं था । लगा कि यही दुनिया है और इसका खुदा तो मैं  भी बन सकता हूँ । किसी दिन गलती से शैम्पू की कुछ बुँदे कुछ बालों  पर टपक गयी ।वो जरा मुलायम मुलायम से हो गए । "कुछ तो खास है यार मुझमे । "ऐसा कईयों को लगने  लगा ।  वैसे बूंद तो कहीं भी ,किसी पे भी टपक सकती थी । जब वो खूब बढ़ गए ,तो एक दुसरे में उलझने लगे । एक बड़ा लम्बा बाल बोला" अबे, दूर हट साले ,अपनी औकांत देख ,नाख़ून भर का है नहीं, ऊँगली भर बाल से भिड़ने चला है " आजकल अपने को छोटा कौन समझता है ?छोटू ने दो चार नंगी गालियाँ चिपका दी । लम्बू के दिल पे लग गई।क्यूंकि बढ़ते बढ़ते ऊपर जाने की बजाय वो घूम फिर के फिर चमड़ी तक आने लग...

GHAR- SWEET HOME

घर  मेरे ख्यालों में एक घर है  जहाँ नहीं दिवार ओ दर है  बेताबी से जिसमे मेरी  राह देखती इक नज़र है ।  जिसमे आँचल की छाया है  मेरे संग संग इक साया है , जिसमे तनहा शाम नहीं है' जिसमे हंसती हुई सेहर है।  जब भी टूट के मैं जाऊं  जग से रूठ के मैं जाऊं  और जब रोऊँ तो पाऊं  किसी गोद में मेरा सर है ।  कुछ कडवाहट जहाँ नहीं  कोई बनावट जहाँ नहीं   प्यार ही प्यार भरा है जिसमे नफरत जिस घर से बाहर है ।   FROM  "DIL TO DIL HAI"  बुक BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679