स्वीट हार्ट बनना चाहते हो ?
आसान है .
1.शादी के रिश्ते की 4 जरूरते होती है -
पेट की भूख -बीबी खाना पका कर खिलाती है, पति खाना कमाकर लाता है .
तन की भूख- सेक्स जो पहले तन को करीब लाने का काम करता है , ताकि मन करीब आ सके .
मन की जरुरत- कोई हमें दुनिया में सबसे स्पेशल माने तो अच्छा लगता है
दिमाग की जरुरत-दोस्त की तरह मेरे अन्दर बाहर की दुनिया को समाज सके बिना जज किये .
2.हँसते खेलते फीडबैक लेते रहे -आपको मेरी क्या बात चुभती है ?
क्या बात प्यारी लगती है ? जो बुरा लगे ,उसे समझाओ या सुधारो अगर गलत हो .
3.दिन कैसा गुजरा आपका ?
अपनी सुनाने से पहले उसकी सुन लीजिये .पति के व्यापार ,बीबी के काम काज या बच्चो के स्कूल को धीरे धीरे जानते रहो .
4.मन की बात धीरे से कहो जरुर .
ऐसा न हो कि आप बहुत देर तक मन में दबाते रहे और अचानक गलत वक्त भड़क उठे .
5.टाइम के घोड़े से उतरो और कभी उसे चरने भेज दो .
दोस्तों से मिलो जुलो -अपने या जीवन साथी या बच्चो के दोस्त .
उनकी फॅमिली को बुलाओ ,फिर उनके घर जाओ .
6.बच्चो को पढाना या कभी खाना पकाना उनके लिए कम , हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद है .
7.बीबी की खूबसूरती की तारीफ़ ,मर्द के इगो से पंगा नहीं,और बच्चे को फ़न रोज़ चाहिए .
देने में कोई खास मेहनत या पैसे नहीं लगते .
8.हर रिश्ते में सेंडविच की घुटन को समझो .बीबी पति और सास के बिच , पति बीबी और फॅमिली के बीच ,बच्चा स्कूल और दोस्तों /फॅमिली के बीच फंसा है .
9.खुद को खुश रख लिया तो बाकि को डूबने से बचा लोगे .
आप तभी नाराज़ होते है जब नाराज होने को तैयार बैठे हो।5000/- के नुकसान के लिए भी दिन बर्बाद मत होने दो . पैसा शायद लौट आये पर पल लौट कर नहीं आते .
10.गुस्सा या उदासी को 5 मिनट में लात मार कर भगाना सीख लो .
हंसने या मस्ती करने के कारण मत खोजो .
एवें ही खिलखिला उठो .
पंकज जैन
मनीगुरु
सलाह के लिए 24 घंटे हेल्प लाइन 09754381469/ 07828163601
आसान है .
1.शादी के रिश्ते की 4 जरूरते होती है -
पेट की भूख -बीबी खाना पका कर खिलाती है, पति खाना कमाकर लाता है .
तन की भूख- सेक्स जो पहले तन को करीब लाने का काम करता है , ताकि मन करीब आ सके .
मन की जरुरत- कोई हमें दुनिया में सबसे स्पेशल माने तो अच्छा लगता है
दिमाग की जरुरत-दोस्त की तरह मेरे अन्दर बाहर की दुनिया को समाज सके बिना जज किये .
2.हँसते खेलते फीडबैक लेते रहे -आपको मेरी क्या बात चुभती है ?
क्या बात प्यारी लगती है ? जो बुरा लगे ,उसे समझाओ या सुधारो अगर गलत हो .
3.दिन कैसा गुजरा आपका ?
अपनी सुनाने से पहले उसकी सुन लीजिये .पति के व्यापार ,बीबी के काम काज या बच्चो के स्कूल को धीरे धीरे जानते रहो .
4.मन की बात धीरे से कहो जरुर .
ऐसा न हो कि आप बहुत देर तक मन में दबाते रहे और अचानक गलत वक्त भड़क उठे .
5.टाइम के घोड़े से उतरो और कभी उसे चरने भेज दो .
दोस्तों से मिलो जुलो -अपने या जीवन साथी या बच्चो के दोस्त .
उनकी फॅमिली को बुलाओ ,फिर उनके घर जाओ .
6.बच्चो को पढाना या कभी खाना पकाना उनके लिए कम , हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद है .
7.बीबी की खूबसूरती की तारीफ़ ,मर्द के इगो से पंगा नहीं,और बच्चे को फ़न रोज़ चाहिए .
देने में कोई खास मेहनत या पैसे नहीं लगते .
8.हर रिश्ते में सेंडविच की घुटन को समझो .बीबी पति और सास के बिच , पति बीबी और फॅमिली के बीच ,बच्चा स्कूल और दोस्तों /फॅमिली के बीच फंसा है .
9.खुद को खुश रख लिया तो बाकि को डूबने से बचा लोगे .
आप तभी नाराज़ होते है जब नाराज होने को तैयार बैठे हो।5000/- के नुकसान के लिए भी दिन बर्बाद मत होने दो . पैसा शायद लौट आये पर पल लौट कर नहीं आते .
10.गुस्सा या उदासी को 5 मिनट में लात मार कर भगाना सीख लो .
हंसने या मस्ती करने के कारण मत खोजो .
एवें ही खिलखिला उठो .
पंकज जैन
मनीगुरु
सलाह के लिए 24 घंटे हेल्प लाइन 09754381469/ 07828163601
Comments
Post a Comment
Please express honest