Skip to main content

Posts

उलझनें गहरी सी (An everlasting search

उलझनें गहरी सी  एक अजीब उलझन भरा दौर फिर सामने है मेरे हमेशा की तरह ? ज़रा सा प्रोफेशनल  फ्लो में ठहराव आता है कि ये सवाल घेरने लगते है. जिस तरीके से जी रहे है ,क्या यही सही तरीका है  जीने का। या फिर जीने का कहाँ कोई तरीका हो सकता है ? जब बैंक अकाउंट भर रहा था तो लाइफ सही चल रही थी , या चल ही नहीं रही थी। हर सवाल के जवाब में हम दिन भर की कमाई सामने रख के कट लेते थे। पैसा से थोडा छूटे तो दिल करता है कि प्यार के पीछे छुप जाओ और मुंह छुपा लो। बीबी को देखता हूँ तो बिना सोचे जी रही है ,हँसते -खेलते। बिल्डिंग में सामने जब सारी फैमिलीज़ मिल गयी तो दिन रात जलसा है। कल क्या हुआ ,कल क्या होगा ,सब भूल गए है। ये हमेशा भूले रहे तो क्या प्रॉब्लम है ? लेकिन जैसे ही होश में आते है सब हिसाब लगाते है कि हम कितने आगे या पीछे है। उसको जब टोकता हूँ टी,बच्चों की स्टडी ,प्रोफेशन में हेल्प या खानदानी रिलेशन को टाइम देने को तो अन्दर से आवाज़ आती है कि वो वैसे  ही तो जी रही है ,जैसे मेरी किताबें कहती है। लाइफ सेट है ,फिर भी एक अजीब सा खिंचाव या अनज...

बढ़ी कोशिश से चला हूँ। 

बढ़ी कोशिश से चला हूँ ।     बड़ी कोशिश से चला  हूँ मगर  यही डर  है  फिर लिए आएगी मुझे कोई लहर तेरी तरफ मैं न देखू तुझे  ये कितनी देर मुमकिन है  कि जरा देर और ये मेरी नजर तेरी तरफ   मैं अपने आप को आठो पहर धकेलता हूँ  इक  कशिश खिचती है शामो सहर  तेरी तरफ  यार हर बार कही से किसी बहाने  से  मुड़ ही जाती है हरेक रहगुजर तेरी तरफ  अक्ल कहती है किसी मंज़िल , किसी हासिल को  चल  दिल ये  कहता है जब भी पछु किधर ,तेरी तरफ  यही उलझन है कि मैं  ना चलु तो  जी न सकू    दुनिया नाराज़ है चलता हूँ अगर तेरी तरफ  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679  

एक डोर है , माँ ( MOTHER - a string to bind the home

एक डोर है  , माँ   बांधे हुए सारे घर को एक डोर है   , माँ  हर लम्हा सुकून भरी एक भोर है माँ ।  देख ढूँढते हुए हमकद हुआ तेरे , तेरे प्यार का कोई ओर न छोर है , माँ ।  मेरी सारी गलतियो पे रूठी ज़रा ज़रा  बिगड़ गई मुझपर कहा भी भला बुरा ।  कुछ देर को थी पत्थर और फिर पिघल गई  गुस्सा  करने में बेहद  कमजोर है माँ । ।  बाकि सारे  रिश्तो के तो रंग बदल गए  बेटे - बेटी हालातो के संग बदल गए ।  क्यु किसी मौसम  का कुछ तुझपे असर नही  लहू तेरी रगों  में ही कुछ और है माँ । ।  तेरे ही दिल का टुकड़ा दिल तोड़ रहा है  दूध के भोले कर्ज से मुह मोड़ रहा है ।  ऐसे कितने दौर यूँ आए चले गए , गुजरेगा ये भी छोटा सा दौर है माँ । ।  आजकल  गहरी नींदों की रैन नहीं है  हर जगह ही शोर है ,कुछ चैन नहीं है  गोद में तेरे  सर रखा  कि  आँख लग गई  तेरे आँचल से बाहर हर शोर...

नहीं मिलता मुझको

नहीं मिलता मुझको  भूल  जाने  का  बहाना  नही  मिलता    मुझको सुकून  बिन  तेरे जाना नही मिलता  मुझको  तेरा साया जहाँ मुझसे जुदा  हो कुछ पल को  ऐसा कोई भी ठिकाना  नही मिलता मुझको  रो रहा हूँ चुरा के मैं , वो फिर भी कहता है  किसी के दिल को चुराना नही मिलता मुझको  हर जुबा से सुनी बोझिल सी दिमागी बाते  एक दिलचस्प फसाना नही मिलता मुझको  मेरे ख्वाबो में तो हरदम तू चली आती  है  क्यू तेरे ख्वाब में आना नहीं  मिलता मुझको  मेरी सासों को हुई आदत जिन हवाओ की  यार मौसम  वो पुराना नही मिलता मुझको BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679    

EIGHT GREAT - deep secrets of sex

Why is sex so important since the beginning? Sex gives you a real thoughtlessness for some minutes. It breaks your continuity and brings a spontaneity in you,which is the real joy and relief. SEX indicates that I am not body only, I am energy. A dance of energy starts from body and touches your soul. Some very deep secrets of sex are here,rarely mentioned in any book. 1.SEX starts with eyes. See deeply in to the eyes of your partner.Rest will happen easily. When you pay for sex, you may not get that what you get in a lover's eye. 2.Water is fire Take a shower before sex. It gives you a proper sensation to start. If you try cool & lukewarm water during intercourse at different times, it will give you a fresh experience. 3.Breathing & massage gives you extra points. Try our special breathing and nervous system exercises and feel the difference clearly. Deep breathing means more stamina and open pores means thousands of open windows to receive tons ...

HAVE FUN 24 HOURS IN LIFE? LEARN ,SHARE WITH HUNDREDS OF REAL FRIENDS(not virtual)

HAVE FUN 24 HOURS IN LIFE? LEARN ,SHARE WITH HUNDREDS OF REAL FRIENDS(not virtual) We all want to learn maximum, but  cost & time  is the real problem. after 10 hrs of work, we can't drive to any class and regularity is just impossible. We are tired of high fee on learning of our kids,so we can't think to spend for our learning. We bring a  lifelong home based enjoyable learning system with   friends & family @ rs 1/- daily cost SEE OUR BLOG TO KNOW US IN DETAIL moneyguru9.blogspot.com http://moneyguru9.blogspot. com/2013/08/how-to-get-rid-of- stress.html Kaise ho  bindaas zindagi  399/-  2 DVD+ COMPELETE PERSONALITY MAKEOVER(PHONE+VIDEO) get long lasting happiness. Speak english in 7days    799/- Set of 4 DVD +notes+TELE CALLING PRACTICE (applicable for 3 yr child to 80 yr grandpa) Study techniques 399/-  DVD+ PERSONAL PHONE SUPPORT get 4...

RIGHT&STRONG PARENTING(कैसे बने बच्चे दमदार और मज़ेदार एक साथ)

RIGHT&STRONG PARENTING (कैसे बने बच्चे दमदार और मज़ेदार एक साथ) 1. बच्चों को अपने जीवन में शामिल करें ,जीत में भी, हार में भी। जो मुझे सहना पड़ा है ,वो इसे तो करने ही नहीं दूंगा। यही सोचा तो आपने जो सिख लिया ,वो ये कैसे सीखेंगे। स्कूल -कॉलेज के नकली प्रोजेक्ट्स वो नहीं सिखा सकते,जो लाइफ के रियल प्रोजेक्ट सिखा सकते है। 2. अपने मुंह में कौर चबा के उन्हें मत दो। दांत उन्हें भी मिले है । मतलब ये कि अपने निष्कर्ष उनपे न थोपें। अपनी  डर और निराशा उनमे मत डालिए।बात चीत करते ही रहें, लेकिन मिलकर जवाब ढूंढे। 3. लड़कियों को लड़कों से , लडको को लड़कियों से दोस्ती करना सिखाएं। साथ ही पैसों का गणित भी समझने का मौका दें।  इंडिया में 25 तक तो हम लड़के को लड़की और पैसे से दूर दूर रखते है और 26 में शादी करके लड़की देते है ,पैसा कमाने को कहते है। बेचारा दोनों पहेलियों से लड़ते -भिड़ते बाल सफ़ेद होने लगते है।   4. अलग अलग कामों में, शौक और मस्ती में लगने दीजिये।  24 घंटे कुछ न कुछ सिखाने की  फिराक़ में न रहें।भीतर से खाली होना ही नए सृजन या ...