Skip to main content

Posts

Don't do anything,let it happen

Don't do anything,let it happen   or Do anything,it will happen. Right from the birth, we start doing anything. but what is the basic motive behind all this? every thing was natural in that age -hunger,fear,crying,laugh. We can say that we remain natural, when we have no choice. We all are born with fear within, fear compel us to do something. Ego grown within us with growing age & growing capabilities. Now we can have choice  and that becomes the problem,when we became attached with that choice. It sounds strange,but it's most difficult task to not doing anything. When we do something,it create some value,whether it may be illusive. like many metals are forming oxides or sulphate or some other compound, but noble metal do not react at all and that makes them most valuable. Seeing the world & feeling it is always enjoying, but we put good & bad labels on different experiences. It caused choice & choice made a continuous chain of complain

1 YEAR OF HOMESCHOOL

1 YEAR OF HOMESCHOOL We have completed 1 year of  homeschool for our 10yr & 6yr aged daughters. What happened in this whole year? In JUN- we were following special exercise & diet routine. Sukun learnt to get up early. they took good diet and remain healthy whole year. I gave my whole time to loan process. JULY- Started regular reading of books. I was in some hurry to compelete parallel school syllabus. I was having free time.So may be i was searching a beautiful place to hide. AUG- We were in search of van. In the beginning, I was always in rush to teach them something.But my college going niece gave me a name "daayan(witch)"who is always following children . SEP-Indore social groups seminars OCT-GUJRAT TOUR BY VAN NOV-diwali DEC-MAUN SHIVIR /MOUNT ABU WITH MAMA'S JAN- GOA FAMILY CAMP FEB- NAVNEET MARRIAGE,ANNU'S BIRTHDAY MAR -NANI'S HOME APR- HEALTH CAMP MAY-MARRIAGES IN FAMILY JUN-MANALI-SHIMLA FAMILY CAMP 1JULY - 2

how to live tension free?

http://youtu.be/tMzIeqCvIt4 कैसे हो टेंशन फ्री ? Watch this video,whwnever you feel low. If we are hearing good things,then our feelings start to turn in good for longer hours. please, Give your honest feedback, so that we can do better in future. BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679   www.speedearning.in

उलझनें गहरी सी (An everlasting search

उलझनें गहरी सी  एक अजीब उलझन भरा दौर फिर सामने है मेरे हमेशा की तरह ? ज़रा सा प्रोफेशनल  फ्लो में ठहराव आता है कि ये सवाल घेरने लगते है. जिस तरीके से जी रहे है ,क्या यही सही तरीका है  जीने का। या फिर जीने का कहाँ कोई तरीका हो सकता है ? जब बैंक अकाउंट भर रहा था तो लाइफ सही चल रही थी , या चल ही नहीं रही थी। हर सवाल के जवाब में हम दिन भर की कमाई सामने रख के कट लेते थे। पैसा से थोडा छूटे तो दिल करता है कि प्यार के पीछे छुप जाओ और मुंह छुपा लो। बीबी को देखता हूँ तो बिना सोचे जी रही है ,हँसते -खेलते। बिल्डिंग में सामने जब सारी फैमिलीज़ मिल गयी तो दिन रात जलसा है। कल क्या हुआ ,कल क्या होगा ,सब भूल गए है। ये हमेशा भूले रहे तो क्या प्रॉब्लम है ? लेकिन जैसे ही होश में आते है सब हिसाब लगाते है कि हम कितने आगे या पीछे है। उसको जब टोकता हूँ टी,बच्चों की स्टडी ,प्रोफेशन में हेल्प या खानदानी रिलेशन को टाइम देने को तो अन्दर से आवाज़ आती है कि वो वैसे  ही तो जी रही है ,जैसे मेरी किताबें कहती है। लाइफ सेट है ,फिर भी एक अजीब सा खिंचाव या अनजाना सा डर है ,जो कि साथ साथ चलता है। ह

बढ़ी कोशिश से चला हूँ। 

बढ़ी कोशिश से चला हूँ ।     बड़ी कोशिश से चला  हूँ मगर  यही डर  है  फिर लिए आएगी मुझे कोई लहर तेरी तरफ मैं न देखू तुझे  ये कितनी देर मुमकिन है  कि जरा देर और ये मेरी नजर तेरी तरफ   मैं अपने आप को आठो पहर धकेलता हूँ  इक  कशिश खिचती है शामो सहर  तेरी तरफ  यार हर बार कही से किसी बहाने  से  मुड़ ही जाती है हरेक रहगुजर तेरी तरफ  अक्ल कहती है किसी मंज़िल , किसी हासिल को  चल  दिल ये  कहता है जब भी पछु किधर ,तेरी तरफ  यही उलझन है कि मैं  ना चलु तो  जी न सकू    दुनिया नाराज़ है चलता हूँ अगर तेरी तरफ  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679  

एक डोर है , माँ ( MOTHER - a string to bind the home

एक डोर है  , माँ   बांधे हुए सारे घर को एक डोर है   , माँ  हर लम्हा सुकून भरी एक भोर है माँ ।  देख ढूँढते हुए हमकद हुआ तेरे , तेरे प्यार का कोई ओर न छोर है , माँ ।  मेरी सारी गलतियो पे रूठी ज़रा ज़रा  बिगड़ गई मुझपर कहा भी भला बुरा ।  कुछ देर को थी पत्थर और फिर पिघल गई  गुस्सा  करने में बेहद  कमजोर है माँ । ।  बाकि सारे  रिश्तो के तो रंग बदल गए  बेटे - बेटी हालातो के संग बदल गए ।  क्यु किसी मौसम  का कुछ तुझपे असर नही  लहू तेरी रगों  में ही कुछ और है माँ । ।  तेरे ही दिल का टुकड़ा दिल तोड़ रहा है  दूध के भोले कर्ज से मुह मोड़ रहा है ।  ऐसे कितने दौर यूँ आए चले गए , गुजरेगा ये भी छोटा सा दौर है माँ । ।  आजकल  गहरी नींदों की रैन नहीं है  हर जगह ही शोर है ,कुछ चैन नहीं है  गोद में तेरे  सर रखा  कि  आँख लग गई  तेरे आँचल से बाहर हर शोर है माँ।  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679  

नहीं मिलता मुझको

नहीं मिलता मुझको  भूल  जाने  का  बहाना  नही  मिलता    मुझको सुकून  बिन  तेरे जाना नही मिलता  मुझको  तेरा साया जहाँ मुझसे जुदा  हो कुछ पल को  ऐसा कोई भी ठिकाना  नही मिलता मुझको  रो रहा हूँ चुरा के मैं , वो फिर भी कहता है  किसी के दिल को चुराना नही मिलता मुझको  हर जुबा से सुनी बोझिल सी दिमागी बाते  एक दिलचस्प फसाना नही मिलता मुझको  मेरे ख्वाबो में तो हरदम तू चली आती  है  क्यू तेरे ख्वाब में आना नहीं  मिलता मुझको  मेरी सासों को हुई आदत जिन हवाओ की  यार मौसम  वो पुराना नही मिलता मुझको BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679