Skip to main content

Posts

वक़्त

वक़्त  कहीं भी वक़्त क्यों हमको ठहर जाने नहीं देता  कि जाना चाहें तो चाहें उधर जाने नहीं देता  जो दी उनसे जुदाई साथ में दी याद भी उनकी  ये जीने भी नहीं देता, ये मर जाने नहीं देता  गले का हार उनके मैं नहीं बन पाया हूँ लेकिन  क्यों मुझको उनके क़दमों में बिखर जाने नहीं देता  ये मुझको खींचता है बन के दुनिया सौ सौ हाथों से  मुझे ये रूह में  अपनी उतर जाने नहीं देता  तेरी खुशियों की खातिर मैं जहन्नुम में चला जाऊ  जाऊं आज ही मैं वक़्त ,पर जाने नहीं देता । FROM  "DIL TO DIL HAI"  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679

stock market/mcx intraday trading part-2

    stock market/mcx intraday trading part-2 9. बॉ यिंग के तत्काल बाद अ पनी क्षमता के अनुसार निचे स्टाप लास लगाएं।जैसे 243 में  बॉ यिंग हुई है तो 239.90 पर सेलिंग आडर लगा दे ताकि शेयर निचे जाने  लगे तो 100 शेयर्स पर 300 से ज्यादा लॉस न हो।           साथ ही ऊपर 249 का सेलिंग आडर लगा दीजिए ताकि तेजी की लहर आए तो आपके शेयर बिक जाए और आपको 600 का फायदा हो जाए। 10.स्टाप लॉस लगाने के बाद भी यदि वह उड़ा नही है,एक्जिक्यूट नही हुआ है तो 242 में ही सामने से बेचकर निचे का स्टाप लॉस हटाया जा सकता है।ताकि 300 के बजाय 100/- के  लॉस में ही बाहर निकल सकें।

STOCK MARKET/MCX INTRADAY TRADING

                 डे ट्रेडिंग प्रिंसिपल   PART 1 1. ठीक 9.15AM पर हर हाल में टर्मिनल स्क्रीन के सामने खड़े रहे ।यहाँ 5 मिनट का फर्क भी बड़ा है । 2. मार्केट खुलते हि स्क्रीन के राइट अपर कार्नर पर सेंसेक्स या निफ्टी रीडिंग 11485 (-285) है यानि सेंसेक्स 285 प्वाईनट्स निचे है।मार्केट मायनस में है तो हमे तेजी नही करना है । 3. डे ट्रेडर दो तरीके से पैसा कमा सकता है ।तेजी करके यानि कम रेट में शेयर खरीदकर ज्यादा रेट में बेचना।प्लस के मार्केट में तेजी ठीक है। 4. पहले 8 -10 मिनट में सूचकांक (निफ्टी-सेंसेक्स ) के साथ स्क्रीन को वाच करते रहे।स्क्रीन पर सामने 20 - 25  कंपनीज के शेयर्स नजर आते है।           जब शेयर बढ़ता है तो ब्ल्यू या ग्रीन कलर में नजर आता है।घटता है तो रेड कलर में नजर आता है।खरीद या बयिंग से शेयर प्राइज बढती है।बिकवाली या सेलिंग से शेयर प्राइज घटती है।तेजी में शेयर ज्यादा देर ब्ल्यू में होता हे,थोड़ी देर में रेड में।मंदी में शेयर ज्यादा देर रेड में रहता है,थोड़ी देर ब्ल्यू में। 5.   यदि मार्केट ज्यादा प्लस में खुलता है तो भी तत्काल शेयर  न खरीदे।ज्यादा तेज म

SHOR- THE NOISE

शोर  शोर शहरों का खला तो मैं अपने घर को चला  खौफ ए तन्हाई खड़ा लेकिन मेरे दर पे मिला  खुद को खुद के घने सायों से बचाऊँ कैसे  सुकून कैसे मिले मुझको घर जाऊं कैसे  मेरे बिखरे हुए टुकड़ों को सजाकर रख दे  कोई ले जाके मुझे फिर से अपने  घर रख दे  के मैं गलियों में ,बाज़ारों में बहुत भटका हूँ  हर किनारे से किसी हादसे में अटका हूँ  दर्द  से मुझको मेरे मौला बचा ले कोई  आके सहलाये जलते वक़्त के छले कोई  पूरी करना ऐ खुदा इतनी तमन्ना मेरी  पाए आँचल की हवा फिर से ये दुनिया मेरी  पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

EK AAWARA HUN MAIN

एक आवारा हूँ मैं फिक्र मेरी छोड़ दो कि एक आवारा हूँ मैं तुम किसी सूरज को देखो टूटता तारा हूँ मैं' मुफ्त में उनका हुआ मैं .तो  भी ना अपना सके वो भी क्या करते मैं जानूं कितना नाकारा हूँ मैं प्यार जब इक बार उनसे कर लिया तो कर लिया वो जरा मेरे ना हो पर उनका तो सारा हूँ मैं अब किसी दिल में जगह न मिल सकी तो क्या हुआ मुझको तो था ही भटकना क्यूंकि बंजारा हूँ मैं वो ना थे ,खुशियाँ क्या करता, तो चुनी बरबादियाँ और कुछ चारा नहीं था  यार बेचारा हूँ मैं मुझको मिल जाती है जब औरों की जीतों में ख़ुशी' जीतकर मैं क्या करूँगा ,सोचकर हारा हूँ मैं । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

आई लव यू .....भगवान

आई लव यू .....भगवान कितनी बार मेरी आँखों  के आगे अँधेरा छाया । लगा कि अब कुछ नहीं बचा है जीने को । तभी चला आता है कोई चमकती आँखों में प्यार की रोशनी लेकर । कभी माँ ,कभी कोई बच्चा तो कभी कोई दोस्त । कितन सुकून मिलता है ?मन की सारी कालिख धुल जाती है । फिर से जीने की इच्छा होती है भरपूर जीने की । ओह !भगवान् !क्या ये तू है ? तू ही है न ,जो हर बार रूप बदलकर आता है । हर बार एक नै आवाज़ में कुछ कहकर फिर भरोसा जगा देता है । मैं तेरी पूजा नहीं करता । सब मंदिर में जाते है ,तेरे आगे झुकते है,तेरा आदर करते हैं । लेकिन मै ............मैं प्यार करता हूँ तुझसे ।   और जबकि मैंने जाना है कि किसी इंसान की शक्ल में मेरे पास पहुंचता है तो मैं प्यार करता हूँ इंसानों से । गहरा प्यार .......इतना कि खुद को भूल सकूँ । मैं जानता हूँ ना , मेरा प्यार तुझ तक पहुँच रहा है । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679 \

POEM OF FATHER TO DARLING DAUGHTER

मेरे बच्चे तुम कहाँ हो? मुझे मालूम है तुम ख्वाब बनकर छुपे हो हमारी पलकों के पीछे । लुका छिपी खेल रहे हो न, पापा मम्मी  के साथ । मुझे इंतज़ार है उस रात का , जब मैं और तुम्हारी ममा , तुमको आसमानों  से उतारकर अपने घर ले आने की कोशिश करेंगे । फिर वो दिन भी आएगा  जब तुम्हारी पहली रुलाई सुनकर  मैं दौड़ता हुआ आऊंगा ये देखने कि तुम मुन्ना बनकर आये हो या मुनिया बनकर। मैं देख रहा हूँ एक तरफ मैं और  दूसरी तरफ मम्मी लेटी है।बीच में तुम हो। हम दोनों कभी कहानियाँ सुनाकर ,कभी लोरियां गाकर तुम्हे सुलायेंगे । तुम सो जाओगे लेकिन फिर उठोगे आधी रात को और रोने लगोगे, जब देखोगे कि मम्मी तुम्हारे पास से सरक कर मेरे पास आ गयी है । फिर हम तुम्हें बाँहों में झुलाएंगे ,बहलाएँगे  एक नन्ही सी गुड़िया हॉस्पिटल से लाने का  लालच देकर । मुझे इंतज़ार है उस सुबह का  जब उठते ही हम दोनों रजाइयों पर  कूदेंगे , तकिये फेकेंगे एक दूजे पर और मम्मी  बेचारी चिल्लाती रह जाएगी। हम खूब मस्ती करेंगे ।सारा घर बिखेर देंगे । मम्मी गुस्सा ही होगी न , हम मना  लेंगे ।पता है कैसे ? तुम मम्मी को गालों