Skip to main content

Posts

SHOR- THE NOISE

शोर  शोर शहरों का खला तो मैं अपने घर को चला  खौफ ए तन्हाई खड़ा लेकिन मेरे दर पे मिला  खुद को खुद के घने सायों से बचाऊँ कैसे  सुकून कैसे मिले मुझको घर जाऊं कैसे  मेरे बिखरे हुए टुकड़ों को सजाकर रख दे  कोई ले जाके मुझे फिर से अपने  घर रख दे  के मैं गलियों में ,बाज़ारों में बहुत भटका हूँ  हर किनारे से किसी हादसे में अटका हूँ  दर्द  से मुझको मेरे मौला बचा ले कोई  आके सहलाये जलते वक़्त के छले कोई  पूरी करना ऐ खुदा इतनी तमन्ना मेरी  पाए आँचल की हवा फिर से ये दुनिया मेरी  पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

EK AAWARA HUN MAIN

एक आवारा हूँ मैं फिक्र मेरी छोड़ दो कि एक आवारा हूँ मैं तुम किसी सूरज को देखो टूटता तारा हूँ मैं' मुफ्त में उनका हुआ मैं .तो  भी ना अपना सके वो भी क्या करते मैं जानूं कितना नाकारा हूँ मैं प्यार जब इक बार उनसे कर लिया तो कर लिया वो जरा मेरे ना हो पर उनका तो सारा हूँ मैं अब किसी दिल में जगह न मिल सकी तो क्या हुआ मुझको तो था ही भटकना क्यूंकि बंजारा हूँ मैं वो ना थे ,खुशियाँ क्या करता, तो चुनी बरबादियाँ और कुछ चारा नहीं था  यार बेचारा हूँ मैं मुझको मिल जाती है जब औरों की जीतों में ख़ुशी' जीतकर मैं क्या करूँगा ,सोचकर हारा हूँ मैं । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

आई लव यू .....भगवान

आई लव यू .....भगवान कितनी बार मेरी आँखों  के आगे अँधेरा छाया । लगा कि अब कुछ नहीं बचा है जीने को । तभी चला आता है कोई चमकती आँखों में प्यार की रोशनी लेकर । कभी माँ ,कभी कोई बच्चा तो कभी कोई दोस्त । कितन सुकून मिलता है ?मन की सारी कालिख धुल जाती है । फिर से जीने की इच्छा होती है भरपूर जीने की । ओह !भगवान् !क्या ये तू है ? तू ही है न ,जो हर बार रूप बदलकर आता है । हर बार एक नै आवाज़ में कुछ कहकर फिर भरोसा जगा देता है । मैं तेरी पूजा नहीं करता । सब मंदिर में जाते है ,तेरे आगे झुकते है,तेरा आदर करते हैं । लेकिन मै ............मैं प्यार करता हूँ तुझसे ।   और जबकि मैंने जाना है कि किसी इंसान की शक्ल में मेरे पास पहुंचता है तो मैं प्यार करता हूँ इंसानों से । गहरा प्यार .......इतना कि खुद को भूल सकूँ । मैं जानता हूँ ना , मेरा प्यार तुझ तक पहुँच रहा है । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679 \

POEM OF FATHER TO DARLING DAUGHTER

मेरे बच्चे तुम कहाँ हो? मुझे मालूम है तुम ख्वाब बनकर छुपे हो हमारी पलकों के पीछे । लुका छिपी खेल रहे हो न, पापा मम्मी  के साथ । मुझे इंतज़ार है उस रात का , जब मैं और तुम्हारी ममा , तुमको आसमानों  से उतारकर अपने घर ले आने की कोशिश करेंगे । फिर वो दिन भी आएगा  जब तुम्हारी पहली रुलाई सुनकर  मैं दौड़ता हुआ आऊंगा ये देखने कि तुम मुन्ना बनकर आये हो या मुनिया बनकर। मैं देख रहा हूँ एक तरफ मैं और  दूसरी तरफ मम्मी लेटी है।बीच में तुम हो। हम दोनों कभी कहानियाँ सुनाकर ,कभी लोरियां गाकर तुम्हे सुलायेंगे । तुम सो जाओगे लेकिन फिर उठोगे आधी रात को और रोने लगोगे, जब देखोगे कि मम्मी तुम्हारे पास से सरक कर मेरे पास आ गयी है । फिर हम तुम्हें बाँहों में झुलाएंगे ,बहलाएँगे  एक नन्ही सी गुड़िया हॉस्पिटल से लाने का  लालच देकर । मुझे इंतज़ार है उस सुबह का  जब उठते ही हम दोनों रजाइयों पर  कूदेंगे , तकिये फेकेंगे एक दूजे पर और मम्मी  बेचारी चिल्लाती रह जाएगी। हम खूब मस्ती करेंगे ।सारा घर बिखेर देंगे । मम्मी गुस्सा ही होगी न , हम मना  लेंगे ।पता है कैसे ? तुम मम्मी को गालों

किस्सा ए सफ़र

KISSA E SAFAR एक तरफ मेरी बंजारा मिज़ाजी है ,दू सरी तरफ  दुनिया की सवालिया निगाहें । सवाल उठता है कि यही अंदाजा -ए -सफर रहा तो मै  कितना आगे   जा  पाऊँगा ? मेरा जवाब यही होता है कि भेड़े सारी आगे -आगे  होती है और चरवाहा सबसे पीछे । मुझे तो पीछे रहना ही होगा । आवारा पंछी की तरह जब जो चाहा वो किया , कोई मजबूरी नही, हम जी रहे है शौकिया । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

फ्यूचर  एंड आप्शन्स 

फ्यूचर  एंड आप्शन्स  फ्यूचर एंड आप्शन्स कभी शेअर ट्रेडिंग की नई प्रणाली है ।चूंकि इसमे बड़े पैमाने पर काम होता है अतः बड़े नुकसान या फायदे की सम्भावना बनती है ।हर टर्मिनल पर एक स्क्रीन एन  एस इ की एवं  एक बी .एस .ई .एवं एफ & ओ के लीए सयुक्त स्क्रीन होती है ।फ्यूचर में फ़िलहाल 300+स्क्रिप्स है ,जिनमे ट्रेडिंग की जा सकती है ।केश मार्केट में आप अपनी क्षमतानुसार 50\100 या 500 शेयर की ट्रेडिंग कर सकते है ।लेकिन एफ & ओ में ट्रेडिंग लाट एक्सचेंज द्वारा निश्चित होता है ।इसमे शेयर प्राइज के अनुसार 500.1000  या 10000 शेयर  तक लाट  साइज होता है । लाट वेल्यु का 15 से 20 %  मार्जिन मनी निर्धारित होता है ।मार्जिन हर दिन बदल सकता है ।फ्यूचर में डे ट्रेडिंग या स्क्वेअर अप ब्रोक्रेज (3 से 6 पैसा) ही लगती है।फ्यूचर में इन्वेस्टर  महीने के आखरी गुरुवार तक इंतजार कर सकता है।लास्ट थर्सडे सेटलमेंट या कटान  का दिन होता है।उस दिन सोदा समाप्त हो जाता है ।यदि आप फ्यूचर आगे केरी करना चाहे तो लगभग 1%अतिरिक्त देकर आगे बने रह सकते है ।लॉस या प्राफिट के चेक डे टू डे लिए जाते है। तब तक साल भ

तुम्हे क्या लगता है ?

तुम्हे क्या लगता है ? तुम जो भी करती हो अच्छ लागता है  प्यार हें या कुछ और तुम्हे क्या लगता है ! कुछ भी नही हे मुझसे कहा  हालातो ने  क्यों फिर भी कुछ तो है  ऐसा लगता है !       यकीं नहीं होता है तो मत होने दो  मेरा गम औरो को किस्सा लगता है ! दिल से जीने की कोशिश में जो भी है  वो दुनिया से रूठा- रूठा लगता है ! उस खोए मासूम की याद आ जाती है  जब छोटा सा .बच्चा दाना लगता है !    पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679