फोटो झूठ बोलते है या पूरा सच नहीँ बताते, ब्राइट कलर्स के पीछे कितनी सारी ग्रे ग्रे बातें बीच बड़ा हपनिंग था, हिल्स पे क्या नज़ारा था ये सब फोटो में देखा, क्या सचमुच हाल तुम्हारा था दूर गए, देखा सुना ना, फिर भी मौज़ूद तू है इसलिए तो कहता हूँ कि मेरा वज़ूद तू है अच्छा है हम तुमम्मे दुरी है, ये तज़ुर्बा बहुत ज़रूरी है जान सका मान सका मै ज़िन्दगी तेरे बिन अधूरी है फिर जब मिलेंगे तो फिर से बात बात आर्ग्यू करेंगे एक दूसरे के काम में ये क्यों और वो क्यू करेंगे छोड़ दूंगा छोड़ दूंगा कहते आदत सी बन गए हो तुम कमज़ोरी लगती हो मेरी ताकत सी बन गए हो तुम मेरा ख्वाब एक सिर्फ तू है और तेरे ख्वाब है कई तूने माँगा ये भी और वो भी, मैंने पूछा क्या वाकई सारे ख्वाब पूरा करेंगे, अपने ख्वाब चुन तो लें भाग मत, बैठ संग मेरे, अपने दिल की सुन तो लें आओगी तो फ़ोन बाजु रखके क्या मेरी बातें सुनोगी मुझमे और दुनिया में पहले जानता हूँ दुनिया चुनोगी जो भी था, वो ही रहेगा, कुछ भी बदलना नहीँ है मंज़िल भले सामने हो, मुझे तन्हा तो चलना नहीँ है
SEE 4 PILLARS OF LIFE- HEALTH,LOVE,MONEY AND KNOWLEDGE 100%FITNESS FOR 24 HRS,HAPPINESS IN LIFE & HOME, STOCK MARKET,COMMODITY TRADING-GOLD,SILVER,NICKEL,COPPER,CRUDE,NG ,LEAD,ZINC REAL PRIMARY -SECONDARY EDUCATION SPOKEN ENGLISH,REAL ESTATE