Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2013

वक़्त

वक़्त  कहीं भी वक़्त क्यों हमको ठहर जाने नहीं देता  कि जाना चाहें तो चाहें उधर जाने नहीं देता  जो दी उनसे जुदाई साथ में दी याद भी उनकी  ये जीने भी नहीं देता, ये मर जाने नहीं देता  गले का हार उनके मैं नहीं बन पाया हूँ लेकिन  क्यों मुझको उनके क़दमों में बिखर जाने नहीं देता  ये मुझको खींचता है बन के दुनिया सौ सौ हाथों से  मुझे ये रूह में  अपनी उतर जाने नहीं देता  तेरी खुशियों की खातिर मैं जहन्नुम में चला जाऊ  जाऊं आज ही मैं वक़्त ,पर जाने नहीं देता । FROM  "DIL TO DIL HAI"  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679

stock market/mcx intraday trading part-2

    stock market/mcx intraday trading part-2 9. बॉ यिंग के तत्काल बाद अ पनी क्षमता के अनुसार निचे स्टाप लास लगाएं।जैसे 243 में  बॉ यिंग हुई है तो 239.90 पर सेलिंग आडर लगा दे ताकि शेयर निचे जाने  लगे तो 100 शेयर्स पर 300 से ज्यादा लॉस न हो।           साथ ही ऊपर 249 का सेलिंग आडर लगा दीजिए ताकि तेजी की लहर आए तो आपके शेयर बिक जाए और आपको 600 का फायदा हो जाए। 10.स्टाप लॉस लगाने के बाद भी यदि वह उड़ा नही है,एक्जिक्यूट नही हुआ है तो 242 में ही सामने से बेचकर निचे का स्टाप लॉस हटाया जा सकता है।ताकि 300 के बजाय 100/- के  लॉस में ही बाहर निकल सकें।

STOCK MARKET/MCX INTRADAY TRADING

                 डे ट्रेडिंग प्रिंसिपल   PART 1 1. ठीक 9.15AM पर हर हाल में टर्मिनल स्क्रीन के सामने खड़े रहे ।यहाँ 5 मिनट का फर्क भी बड़ा है । 2. मार्केट खुलते हि स्क्रीन के राइट अपर कार्नर पर सेंसेक्स या निफ्टी रीडिंग 11485 (-285) है यानि सेंसेक्स 285 प्वाईनट्स निचे है।मार्केट मायनस में है तो हमे तेजी नही करना है । 3. डे ट्रेडर दो तरीके से पैसा कमा सकता है ।तेजी करके यानि कम रेट में शेयर खरीदकर ज्यादा रेट में बेचना।प्लस के मार्केट में तेजी ठीक है। 4. पहले 8 -10 मिनट में सूचकांक (निफ्टी-सेंसेक्स ) के साथ स्क्रीन को वाच करते रहे।स्क्रीन पर सामने 20 - 25  कंपनीज के शेयर्स नजर आते है।           जब शेयर बढ़ता है तो ब्ल्यू या ग्रीन कलर में नजर आता है।घटता है तो रेड कलर में नजर आता है।खरीद या बयिंग से शेयर प्राइज बढती है।बिकवाली या सेलिंग से शेयर प्राइज घटती है।तेजी में शेयर ज्यादा देर ब्ल्यू में होता हे,थोड़ी देर में रेड में।मंदी में शेयर ज्यादा देर रेड में रहता है,थोड़ी देर ब्ल्यू में। 5.   यदि मार्केट ज्यादा प्लस में खुलता है तो भी तत्काल शेयर  न खरीदे।ज्यादा तेज म

SHOR- THE NOISE

शोर  शोर शहरों का खला तो मैं अपने घर को चला  खौफ ए तन्हाई खड़ा लेकिन मेरे दर पे मिला  खुद को खुद के घने सायों से बचाऊँ कैसे  सुकून कैसे मिले मुझको घर जाऊं कैसे  मेरे बिखरे हुए टुकड़ों को सजाकर रख दे  कोई ले जाके मुझे फिर से अपने  घर रख दे  के मैं गलियों में ,बाज़ारों में बहुत भटका हूँ  हर किनारे से किसी हादसे में अटका हूँ  दर्द  से मुझको मेरे मौला बचा ले कोई  आके सहलाये जलते वक़्त के छले कोई  पूरी करना ऐ खुदा इतनी तमन्ना मेरी  पाए आँचल की हवा फिर से ये दुनिया मेरी  पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

EK AAWARA HUN MAIN

एक आवारा हूँ मैं फिक्र मेरी छोड़ दो कि एक आवारा हूँ मैं तुम किसी सूरज को देखो टूटता तारा हूँ मैं' मुफ्त में उनका हुआ मैं .तो  भी ना अपना सके वो भी क्या करते मैं जानूं कितना नाकारा हूँ मैं प्यार जब इक बार उनसे कर लिया तो कर लिया वो जरा मेरे ना हो पर उनका तो सारा हूँ मैं अब किसी दिल में जगह न मिल सकी तो क्या हुआ मुझको तो था ही भटकना क्यूंकि बंजारा हूँ मैं वो ना थे ,खुशियाँ क्या करता, तो चुनी बरबादियाँ और कुछ चारा नहीं था  यार बेचारा हूँ मैं मुझको मिल जाती है जब औरों की जीतों में ख़ुशी' जीतकर मैं क्या करूँगा ,सोचकर हारा हूँ मैं । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

आई लव यू .....भगवान

आई लव यू .....भगवान कितनी बार मेरी आँखों  के आगे अँधेरा छाया । लगा कि अब कुछ नहीं बचा है जीने को । तभी चला आता है कोई चमकती आँखों में प्यार की रोशनी लेकर । कभी माँ ,कभी कोई बच्चा तो कभी कोई दोस्त । कितन सुकून मिलता है ?मन की सारी कालिख धुल जाती है । फिर से जीने की इच्छा होती है भरपूर जीने की । ओह !भगवान् !क्या ये तू है ? तू ही है न ,जो हर बार रूप बदलकर आता है । हर बार एक नै आवाज़ में कुछ कहकर फिर भरोसा जगा देता है । मैं तेरी पूजा नहीं करता । सब मंदिर में जाते है ,तेरे आगे झुकते है,तेरा आदर करते हैं । लेकिन मै ............मैं प्यार करता हूँ तुझसे ।   और जबकि मैंने जाना है कि किसी इंसान की शक्ल में मेरे पास पहुंचता है तो मैं प्यार करता हूँ इंसानों से । गहरा प्यार .......इतना कि खुद को भूल सकूँ । मैं जानता हूँ ना , मेरा प्यार तुझ तक पहुँच रहा है । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679 \

POEM OF FATHER TO DARLING DAUGHTER

मेरे बच्चे तुम कहाँ हो? मुझे मालूम है तुम ख्वाब बनकर छुपे हो हमारी पलकों के पीछे । लुका छिपी खेल रहे हो न, पापा मम्मी  के साथ । मुझे इंतज़ार है उस रात का , जब मैं और तुम्हारी ममा , तुमको आसमानों  से उतारकर अपने घर ले आने की कोशिश करेंगे । फिर वो दिन भी आएगा  जब तुम्हारी पहली रुलाई सुनकर  मैं दौड़ता हुआ आऊंगा ये देखने कि तुम मुन्ना बनकर आये हो या मुनिया बनकर। मैं देख रहा हूँ एक तरफ मैं और  दूसरी तरफ मम्मी लेटी है।बीच में तुम हो। हम दोनों कभी कहानियाँ सुनाकर ,कभी लोरियां गाकर तुम्हे सुलायेंगे । तुम सो जाओगे लेकिन फिर उठोगे आधी रात को और रोने लगोगे, जब देखोगे कि मम्मी तुम्हारे पास से सरक कर मेरे पास आ गयी है । फिर हम तुम्हें बाँहों में झुलाएंगे ,बहलाएँगे  एक नन्ही सी गुड़िया हॉस्पिटल से लाने का  लालच देकर । मुझे इंतज़ार है उस सुबह का  जब उठते ही हम दोनों रजाइयों पर  कूदेंगे , तकिये फेकेंगे एक दूजे पर और मम्मी  बेचारी चिल्लाती रह जाएगी। हम खूब मस्ती करेंगे ।सारा घर बिखेर देंगे । मम्मी गुस्सा ही होगी न , हम मना  लेंगे ।पता है कैसे ? तुम मम्मी को गालों

किस्सा ए सफ़र

KISSA E SAFAR एक तरफ मेरी बंजारा मिज़ाजी है ,दू सरी तरफ  दुनिया की सवालिया निगाहें । सवाल उठता है कि यही अंदाजा -ए -सफर रहा तो मै  कितना आगे   जा  पाऊँगा ? मेरा जवाब यही होता है कि भेड़े सारी आगे -आगे  होती है और चरवाहा सबसे पीछे । मुझे तो पीछे रहना ही होगा । आवारा पंछी की तरह जब जो चाहा वो किया , कोई मजबूरी नही, हम जी रहे है शौकिया । पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

फ्यूचर  एंड आप्शन्स 

फ्यूचर  एंड आप्शन्स  फ्यूचर एंड आप्शन्स कभी शेअर ट्रेडिंग की नई प्रणाली है ।चूंकि इसमे बड़े पैमाने पर काम होता है अतः बड़े नुकसान या फायदे की सम्भावना बनती है ।हर टर्मिनल पर एक स्क्रीन एन  एस इ की एवं  एक बी .एस .ई .एवं एफ & ओ के लीए सयुक्त स्क्रीन होती है ।फ्यूचर में फ़िलहाल 300+स्क्रिप्स है ,जिनमे ट्रेडिंग की जा सकती है ।केश मार्केट में आप अपनी क्षमतानुसार 50\100 या 500 शेयर की ट्रेडिंग कर सकते है ।लेकिन एफ & ओ में ट्रेडिंग लाट एक्सचेंज द्वारा निश्चित होता है ।इसमे शेयर प्राइज के अनुसार 500.1000  या 10000 शेयर  तक लाट  साइज होता है । लाट वेल्यु का 15 से 20 %  मार्जिन मनी निर्धारित होता है ।मार्जिन हर दिन बदल सकता है ।फ्यूचर में डे ट्रेडिंग या स्क्वेअर अप ब्रोक्रेज (3 से 6 पैसा) ही लगती है।फ्यूचर में इन्वेस्टर  महीने के आखरी गुरुवार तक इंतजार कर सकता है।लास्ट थर्सडे सेटलमेंट या कटान  का दिन होता है।उस दिन सोदा समाप्त हो जाता है ।यदि आप फ्यूचर आगे केरी करना चाहे तो लगभग 1%अतिरिक्त देकर आगे बने रह सकते है ।लॉस या प्राफिट के चेक डे टू डे लिए जाते है। तब तक साल भ

तुम्हे क्या लगता है ?

तुम्हे क्या लगता है ? तुम जो भी करती हो अच्छ लागता है  प्यार हें या कुछ और तुम्हे क्या लगता है ! कुछ भी नही हे मुझसे कहा  हालातो ने  क्यों फिर भी कुछ तो है  ऐसा लगता है !       यकीं नहीं होता है तो मत होने दो  मेरा गम औरो को किस्सा लगता है ! दिल से जीने की कोशिश में जो भी है  वो दुनिया से रूठा- रूठा लगता है ! उस खोए मासूम की याद आ जाती है  जब छोटा सा .बच्चा दाना लगता है !    पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

hi judaai kaisi aayi

जुदाई  हाय जुदाई कैसी आई भूल गए सब शिकवा हम  बाद तेरे जाने के जाना रह न सकेंगे तनहा हम  के हमने महसूस किया है आज अधूरापन खुद में कि मेरा एक हिस्सा तुम हो की तेरा एक हिस्सा हम  आजा बिन तेरे ये तय है जिंदगी नहीं गुजरेगी  कौन मनायेगा फिर हमको,किस्से करेंगे झगडा हम  आज समझ पाए है हमको तन्हाई ने समझाया  तेरी मानेंगे केर लेंगे अपनी जिद से तौबा  हम  जी रहे है जैसे तैसे प्यार की हसरत लिए  शोहरत शानो शौकत जैसी चीजों पे है जिंदा हम  पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

उम्र के अंदाज़ 

 उम्र के  अंदाज़  सब कुछ बदलना चाहते है ,उम्र वो भी होती है  फिर सबमे ढलना चाहते है , उम्र वो भी होती है ! के कभी दिल चाहता है रहना महफ़िल में  तनहा टहलना चाहते है, उम्र वो भी होती है ! लेते है बेझिझक कभी औरों से रोशनी  खुद भी जलना चाहते है , उम्र  वो भी होती है ! हो  जाते है हर काम में इक उम्र में शामिल  सबसे निकलना चाहते है उम्र वो भी होती है ! है कौन  यहाँ वो जो संभला है शुरु से  खुद ही फिसलना चाहते है उम्र वो भी होती है ! पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

pardes me

Pardes me... खींचती थी डोर कोई अनदेखी अनजानी सी  एक तड़प परदेस में थी जानी सी पहचानी सी  भीड़ में अकेला था ,लम्बी तन्हाई थी  दुनिया की नज़रों में सारी खुशियाँ पाई थी  लौट कर परदेस से  मुझको ज़मी अपनी लगी  पेड़ - पॊधे क्या , हवा  क्या , गर्द भी अपनी लगी  इनसे भी कुछ रिश्ता है  ,मुझको पता न था  पहले मै ऐसी बातों  को मानता न था  पंकज जैन "सुकून" "दिल तो दिल है "पुस्तक से साभार  @सर्वाधिकार सुरक्षित  बुक ,डी वी डी  या गीत खरीदने हेतु  कॉल करें  9754381469 9406826679

HUMSAFAR (LISTEN! MY LIFE PARTENER)

HUMSAFAR - (LISTEN! MY LIFE PARTNER) HUMSAFER E HUMSAFAR, THOKAR MILI JO DAR BA DAR, SAATH DOGE TUM MERA YA FER LOGE TUM NAZAR. WAQT BAKI HAI ABHI, SOCH LO SHURUAAT ME RAAH ME KANTE KAI HAI NA BAHO JAZBAT ME. HO AGAR NA HAUSALA TUM SUNA DO FAISALA DIJIYE KHALIS DUAAYEN LO AKELA MAI CHALA SAATH MERE AAO TO  NA CHHODANA MAZDHAR ME JEET KA JASHNA MANANA PAR DENA DILASA HAAR ME JO THAK JAU BICH SAFAR ME  DAGMAGAYE  YEH KADAM MUZKO TUM GIRNE NA DENA THAM HI LENA SANAM SAATH TUMHARA MIL JANE PAR  JALD MILEGI FIR MANZIL LAKHON TUFAN AANE DO HUM DHUNDH HI LENGE SAAHIL. FROM  "DIL TO DIL HAI"  BY PANKAJ JAIN@ ALL RIGHTS RESERVED CALL TO ORDER BOOK,DVD"LOVE"  OR LYRICS 09754381469 09406826679